गाजीपुर | नंदगंज थाना क्षेत्र: नैसारा गांव के पास शहीद रंजन स्कूल के सामने गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार ने 35 वर्षीय वीरू यादव को टक्कर मार दी। वीरू यादव, जो नैसारा गांव के निवासी थे, किसी घरेलू कार्य से सड़क पार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक वीरू यादव अपने पीछे पत्नी और दो साल की बेटी को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।