
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है। मराठी भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ठाकरे ने हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने वाले शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा,
“कुंभ में डुबकी लगाने से पाप नहीं धुलेंगे, जिन्होंने 50 खोखा (करोड़) लेकर बालासाहेब की शिवसेना तोड़ी है, उनके पाप कभी नहीं धुलेंगे।”
शिंदे पर बड़ा आरोप: 50 करोड़ लेकर गिराई सरकार
ठाकरे ने आरोप लगाया कि शिंदे गुट ने 50 करोड़ लेकर महाराष्ट्र की सरकार गिराई और शिवसेना के साथ विश्वासघात किया। उन्होंने कहा कि जो लोग बालासाहेब को भगवान मानते हैं, वे दुबई जाकर पाकिस्तान का मैच देखते हैं।
“गंगाजल लेकर डुबकी लगाने का क्या मतलब?”
ठाकरे ने शिंदे पर कटाक्ष करते हुए कहा,
“मुझे गंगाजल देने के लिए धन्यवाद, लेकिन 50 खोखे लेकर वहां डुबकी लगाने का क्या मतलब? चाहे आप कितनी भी डुबकी लगा लें, विश्वासघात का दाग नहीं मिटेगा।”
मराठी भाषा को लेकर भावुक अपील
उद्धव ठाकरे ने मराठी भाषा के समर्थन में कहा कि शिवसेना की स्थापना मराठी लोगों के हक की लड़ाई के लिए की गई थी। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे WhatsApp पर भी संदेश मराठी में भेजें।
“हम मंगल ग्रह तक पहुंचे, लेकिन एक डायरी में मंगल खोज रहे”
ठाकरे ने साहित्यिक सम्मेलन और राष्ट्रपति के विचारों पर चर्चा न होने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा,
“हम मंगल ग्रह तक पहुंच गए हैं, लेकिन दूसरी ओर कुछ लोग एक व्यक्ति की डायरी में मंगल खोज रहे हैं।”
शिंदे पर फिर साधा निशाना
ठाकरे ने कहा कि चाहे शिंदे गुट कितनी भी सफाई दे, लेकिन गद्दारी का कलंक नहीं मिटेगा। उन्होंने समर्थकों से गर्व से हिंदू और मराठी होने का ऐलान करने की अपील की।