गाजीपुर – भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट सभागार में दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, डिप्टी कलेक्टर मनोज पाठक सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को नमन किया।














