Thursday, October 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर सड़क हादसा: खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो सगे भाई समेत...

गाजीपुर सड़क हादसा: खड़े ट्रैक्टर से टकराई बाइक, दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत

गाजीपुर। नगसर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। दिलदारनगर मार्ग पर सरहुला और गगरन गांव के बीच सड़क किनारे खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर से तेज रफ्तार बाइक जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा।जानकारी के अनुसार, सुहवल थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव निवासी दुर्गेश यादव (30) अपने छोटे भाई चंद्रकेश यादव (20) और साथी गोवर्धन राम (30) के साथ बाइक से दिलदारनगर स्टेशन की ओर जा रहा था। रास्ते में गगरन और सरहुला के बीच बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा भिड़ी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेवतीपुर सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा, जहाँ चिकित्सकों ने दुर्गेश और गोवर्धन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रकेश को वाराणसी रेफर किया गया, लेकिन गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।इस दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक दुर्गेश ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी शादी 2017 में रेवतीपुर की पूजा से हुई थी और उसके दो छोटे बेटे युवराज और सार्थक हैं। छोटा भाई चंद्रकेश मलसा इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था। तीसरा मृतक गोवर्धन राम भी उसी गांव का रहने वाला था।थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने गांव और परिवार दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button