Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGट्रैक्टर की ट्रॉली से कुचलकर मजदूर की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत,...

ट्रैक्टर की ट्रॉली से कुचलकर मजदूर की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत, पिता ने किया कार्यवाही से इनकार

  • गाजीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र के गोरारी गांव स्थित आर.के. ईंट भट्ठा पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें मात्र 5 साल की एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है, जो झारखंड निवासी प्रवासी मजदूर पियूष राम की बेटी थी।प्रीति के माता-पिता झारखंड से आकर गोरारी गांव के इस ईंट भट्ठे पर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय ट्रैक्टर चालक ईंट लेकर जा रहा था, उसी दौरान प्रीति ने अपनी मां को देखा और दौड़ पड़ी। वह ट्रैक्टर की ट्रॉली से झूलने की कोशिश कर रही थी, तभी संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रॉली के नीचे आ गई। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।यह दृश्य देख भट्ठे पर मौजूद मजदूर और महिलाएं जोर-जोर से चीखने लगीं और वहां मातम सा माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही शादियाबाद थाना अध्यक्ष श्यामजी यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।बच्ची के पिता पियूष राम ने पुलिस को दिए बयान में इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे अपनी बेटी की मासूम लापरवाही बताया। उन्होंने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित रूप से तहरीर देकर कार्रवाई न करने की बात कही। उन्होंने बेटी के शव का अंतिम संस्कार स्वयं कर दिया।इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और भट्ठा मजदूरों के बीच शोक की लहर फैल गई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button