Friday, September 12, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दो की मौत, तीन घायल, आक्रोशित...

गाजीपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दो की मौत, तीन घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर ददरा मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक एक घर में घुस गया। हादसे के वक्त घर के बाहर मौजूद छह लोग इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सैदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक व्यक्ति आज ही मुंबई से अपने गांव आया था और एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।घटना से आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए और सड़क पर चक्का जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर अनिल कुमार और तहसीलदार हिमांशु सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आश्वासन दिया कि दोषी वाहन चालक और वाहन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button