Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 10 बीएलओ सम्मानित

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप 10 बीएलओ सम्मानित

गाज़ीपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-375 गाजीपुर में बेहतरीन कार्य करने वाले शीर्ष 10 बीएलओ को उप जिलाधिकारी (सदर) रवीश गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें बीएलओ द्वारा समयबद्ध और जिम्मेदाराना कार्य को सराहा गया।उप जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के बीएलओ दिनेश यादव, प्रा. विद्यालय शराय शरीफ के आनंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय जंगीपुर के प्रमोद कुमार गौतम, प्राथमिक विद्यालय लालनपुर की गीता यादव, इंटर कॉलेज करंडा पश्चिम छोर की निधि गुप्ता, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारी पचंदेवरा दक्षिण छोर के अनुराग पाण्डेय, उच्च प्राथमिक विद्यालय देवसिंघा उत्तरी छोर की माला कुमारी बिन्द, प्राथमिक विद्यालय रठौली के पंकज कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय नवापुरा कंपोजिट की सोमारी देवी तथा कंपोजिट विद्यालय कुर्था की अन्नू सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इन सभी बीएलओ ने अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में मतदाताओं को गणना प्रपत्र समय पर वितरित किए तथा निर्धारित अवधि में उनका संग्रहण कर बीएलओ ऐप पर पूर्ण डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया। इस सुनियोजित कार्यप्रणाली ने पुनरीक्षण अभियान की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिए कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से जुड़े सभी बीएलओ व संबंधित कर्मचारी आपसी समन्वय बनाए रखें और मतदाताओं से प्राप्त प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन समयसीमा के भीतर हर हाल में सुनिश्चित करें, ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक और अपडेटेड बनाया जा सके।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button