
यूपी न्यूज़: शिक्षकों के अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण और डिजिटल रजिस्टर की पहल
अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण
उत्तर प्रदेश में 58 जोड़े शिक्षक आपसी सहमति से स्थानांतरण कर रहे हैं। शासनादेश के तहत, उन शिक्षकों को राहत दी गई है जो दूसरे जनपद में जाना चाहते हैं। हालांकि, इस व्यवस्था में शिक्षकों को अपना जोड़ा स्वयं तलाशना होगा। जिस जनपद में जाएंगे, उसी जनपद का दूसरा शिक्षक उनके स्थान पर आएगा।
मुरादाबाद: बेसिक स्कूलों में डिजिटल रजिस्टर की शुरुआत
इस बार मुरादाबाद के बेसिक स्कूलों के 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे। डिजिटल रजिस्टर होने से गैर हाजिर शिक्षक अगले दिन आकर चुपके से हाजिरी नहीं लगा सकेंगे। साथ ही, बच्चों के स्कूल आने-जाने पर उपस्थिति का पता चल सकेगा, जिससे स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे। जिले के सभी 1408 स्कूलों के करीब 1.50 लाख बच्चों की हाजिरी डिजिटल लगेगी।
इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट और सिम वितरित किए जा चुके हैं। टैबलेट पर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगेगी। डिजिटल होने वाले 12 रजिस्टर में मिड डे मील, निशुल्क यूनिफार्म, आय-व्यय का ब्योरा, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद, पुस्तकालय समेत कई अन्य रजिस्टर शामिल हैं। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।
अगर फिर भी दिक्कत आती है, तो उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। 15 जुलाई तक सभी 12 रजिस्टर को डिजिटल करने का समय दिया गया है। अगर इस समय अवधि में काम शुरू नहीं हुआ, तो कार्यवाही की जाएगी। इन सभी रजिस्टर को प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। अभी तक शिक्षक छुट्टी ऑनलाइन भर रहे हैं।
अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया
अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण के तहत, शिक्षक आपसी सहमति के बाद ऑनलाइन आवेदन करेंगे और स्थानांतरण प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इस प्रक्रिया में वे उसी स्कूल में रहेंगे, जहां से स्थानांतरण होकर एक दूसरे के स्कूल जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जिले से अब तक 48 शिक्षक स्थानांतरित हो चुके हैं और इतने ही अन्य जनपदों से आ चुके हैं।