Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGनोनहरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों...

नोनहरा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को बनाया निशाना लाखों का मॉल साफ

गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के नवापुरा (नगमा) गांव में रविवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर 50 लाख रुपये से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार चोरों की संख्या 10 से 12 रही होगी।

पहली घटना लक्ष्मण गुप्ता के घर पर हुई, जिनका बेटा नेवी में है और दूसरा बेटा विनय गुप्ता कटवामोड़ बाजार में किराने की दुकान चलाता है। चोर करकट पर चढ़कर छत से अंदर घुसे और महिलाओं के कमरों को बाहर से बंद कर अलमारी तोड़ दी। घर से लाखों के जेवरात जिनमें सोने की अंगूठियां, टॉप्स, झुमके, मंगलसूत्र और चांदी की पायलें आदि लेकर फरार हो गए।

दूसरी वारदात मंगरूफ कुशवाहा के घर पर हुई, जिनके बेटे बाहर नौकरी करते हैं। चोरों ने अलमारी तोड़कर लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात और ₹41,000 नगद चोरी कर लिए।

तीसरी घटना रिटायर्ड इंस्पेक्टर चंद्रिका राम के घर पर हुई। वे एक कार्यक्रम में गए हुए थे। चोर खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए और महिलाओं को कमरों में बंद कर 25 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

सूचना पर कठवामोड़ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है, जांच जारी है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त न होने पर नाराजगी जताई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button