Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalNEET Paper Leak: ऑफर ठुकराया तो बंदूक की नोक पर सॉल्‍व कराया...

NEET Paper Leak: ऑफर ठुकराया तो बंदूक की नोक पर सॉल्‍व कराया पेपर….पिछले साल टॉप रैंक लाने वाली MBBS छात्रा बोली-

RANCHI नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार की गई रिम्स की छात्रा सुरभि कुमारी (एमबीबीएस 2023 बैच) को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 10 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था। इसके लिए उसे आंसर सॉल्वर गैंग मई माह में कोडरमा लेकर गया, जहां कुछ दिनों तक उसे आलीशान होटल में ठहराया गया, वहां घुमाया गया, और लजीज व्यंजन परोसे गए।

उसके बाद छात्रा को नीट परीक्षा से पहले हजारीबाग ले जाया गया, जहां उसकी आंखों में पट्टी बांध दी गई और एक घर में ले जाया गया। उस घर की पहचान छिपाने के लिए आंखों में पट्टी बांधी गई थी। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने बताया कि जो जानकारी उपलब्ध हुई है, उसमें छात्रा के अनुसार उसे सीढ़ियों से दूसरे तल्ले में ले जाया गया, जहां पर 10 कमरे थे और सभी में सुरभि सहित अन्य छात्रों को रखा गया था। छात्रा के अनुसार, ऑफर ठुकराने पर उसे पेपर हल करवाने के लिए बंदूक की नोक पर धमकाया गया था। हालांकि, सीबीआई इसे बहाना मान रही है।

किसी तरह से प्रश्न पत्र गैंग के पास पहुंचने के बाद सभी मौजूद छात्र-छात्राओं को हल करने के लिए दे दिया गया, जिसे सभी अपने हिसाब से हल करते रहे और उस प्रश्न पत्र के उत्तर को उन छात्र-छात्राओं के बीच बांटा गया, जिनकी सूची पहले से ही गैंग के सदस्यों के पास थी। यहां इन्हें परीक्षा से पहले रातभर में रट्टा लगवाया गया और सुबह इन सभी ने परीक्षा दी। रिजल्ट सभी के सामने चौंकाने वाला था, जिसके पास काबिलियत नहीं थी वह भी टॉप कर गया।

उन्होंने बताया कि हालांकि सीबीआई इसकी जांच कर रही है और यह रैकेट पूरे देश में सक्रिय है। सीबीआई को जो भी सहायता चाहिए वे प्रबंधन की ओर से मुहैया कराई जाएगी। आंसर सॉल्वर गैंग ने इस तरह से व्यवस्था की थी कि जिसमें जो छात्र या छात्रा प्रश्नों के उत्तर में अटक जाता था, वे अपने अगले पार्टनर को पास कर देता था। इस तरह से 10 पन्नों के प्रश्नों को हल करने में सभी का सहयोग दिखा और वे बेहतर तालमेल के साथ सभी प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर दे दिए। जिसके बाद इन सभी को उनके निवास स्थान तक पहुंचा दिया गया। गैंग द्वारा इन सभी को 10 लाख रुपये सफल परीक्षार्थियों के नामांकन के बाद देने का वादा किया गया था।

छात्रा ऑल इंडिया रैंक में आई थी अव्वल

पिछले वर्ष नीट की परीक्षा में छात्रा सुरभि कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक में 56वीं रैंक हासिल की थी। जिसके बाद उसका नामांकन रिम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुआ। शिक्षकों ने बताया कि छात्रा मेधावी थी और क्लास में हमेशा एक्टिव रही। एकेडमिक के कई मामलों में उसने बेहतर प्रदर्शन किया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button