
गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के आसना गांव में शनिवार सुबह संत रविदास की मूर्ति की दाहिनी कलाई टूटने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। यह सूचना आग की तरह फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों का कहना है कि फरवरी 2024 में भी मूर्ति खंडित हुई थी, जिसके बाद एसडीएम ने नई भूमि आवंटित कर मूर्ति पुनर्स्थापित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन भूमि आवंटन अब तक नहीं हो सका है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और कोतवाल महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
क्षेत्राधिकारी तिवारी ने बताया कि मूर्ति की कलाई खंडित हुई है, जिसे मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही माहौल शांत है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण अब भी परिसर की शेष भूमि पर मूर्ति स्थापित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।