महाराष्ट्र की राजनीति में एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण सामने आया है। दिवंगत नेता अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं।
शपथ ग्रहण के बाद सुनेत्रा पवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, अजित पवार के पास रहा वित्त विभाग उन्हें नहीं दिया गया है।
फाइनेंस मंत्रालय मुख्यमंत्री फडणवीस के पास
सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने पास ही रखेंगे। बताया जा रहा है कि इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री और सुनेत्रा पवार के बीच बातचीत भी हुई है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उपराज्यपाल को मंत्रालयों के बंटवारे की औपचारिक जानकारी दे दी है।
इसके साथ ही प्लानिंग विभाग भी मुख्यमंत्री फडणवीस के पास रहेगा। वर्ष 2026 का बजट भी वही पेश करेंगे। माना जा रहा है कि बजट की तैयारियों और अनुभव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि फडणवीस के पास 2023 में भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी थी।
हालांकि, यह भी चर्चा है कि एनसीपी नेता फाइनेंस विभाग अपनी पार्टी को सौंपने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर अब तक किसी भी प्रमुख नेता की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
रोहित पवार ने जताई भावुक प्रतिक्रिया
सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने पर उनके भतीजे रोहित पवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा काकी का शपथ लेना गर्व की बात है। सच यह है कि अजित दादा की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन सुनेत्रा काकी में हमें उनकी झलक ज़रूर दिखती है। इतने बड़े दुःख के बीच शुभकामनाएं देना भी आसान नहीं है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनेत्रा पवार को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं। वह यह जिम्मेदारी संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी और स्वर्गीय अजित दादा पवार के विज़न को आगे बढ़ाएंगी।”














