
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश सरकार की डिजीशक्ति योजना के तहत सद्भावना औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, बिरनों में छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक सुजीत सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई यह योजना गरीब, असहाय, पिछड़े व दलित वर्ग के छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है।उन्होंने बताया कि इन टैबलेट्स की मदद से छात्र घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। इससे उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनने में मदद मिलेगी और भविष्य में बेहतर नौकरी के अवसर मिलेंगे। सुजीत यादव ने छात्रों से अपील की कि वे टैबलेट का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करें और इसे अपनी शिक्षा का हथियार बनाएं।इस अवसर पर छात्र शुभम, राजू, संजय सहित अनेक विद्यार्थी व शिक्षकगण उपस्थित रहे। अंत में समाजसेवी एवं क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी अजीत यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रबंध समिति का आभार व्यक्त किया।