
गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र के खिजीरपुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी सास के नाम पर दो बार लोन लिया और फिर 90 हजार रुपये नकद व गहने लेकर फरार हो गया।
पीड़ित केवली देवी ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उनका दामाद रामकेश पाल पहले 50 हजार और फिर 40 हजार रुपये का लोन लेकर भाग गया। अब लोन देने वाले समूह उनकी बेटी और उन्हें लगातार कर्ज चुकाने के लिए परेशान कर रहे हैं।
केवली देवी ने पहले 10 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने अपने दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।