Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshसपा नेता सुभाष यादव के नेतृत्व में हुआ पीडीए पौधरोपण

सपा नेता सुभाष यादव के नेतृत्व में हुआ पीडीए पौधरोपण

बिरनो/गाजीपुर—क्षेत्र के‌ दिदोहर,पृथ्वीपुर,सुल्तानपुर,चंपारण पट्टी, इनवा,तियरा,सरदरपुर आदि गांव में समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव गुड्डू के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री एवम सांसद अखिलेश यादव के अवतरण दिवस को लेकर चल रहे पखवाड़े के दौरान पीडीए के तहत पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए अपने नेता के दीघार्यु होने की ईश्वर से मंगलमय कामना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस दौरान सपा नेता सुभाष यादव गुड्डू ने कहा कि हमारे जनप्रिय व लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव जी जन-जन के दिलों पर छा गए हैं।जिसका परिणाम बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला की पूरे प्रदेश की सम्मानित जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद देकर देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की लाइन में खड़ी कर दिया और जंगीपुर के विधायक डा वीरेन्द्र यादव और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी के आवाहन पर क्षेत्र में पीडीए पखवाड़ा पौधरोपण किया जा रहा है।इस मौके पर कन्हैया शर्मा,नागेंद्र राजभर,लाल जी गोंड,संजय यादव,त्रिलोकी राजभर,अजीत शर्मा,अभिषेक राजभर,उपेंद्र गोंड, रामाधार पाल,मनोज राम,उमेश बिंद आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button