गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शासन द्वारा निर्धारित मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक “सीएम डैशबोर्ड दर्पण” के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कई अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकते हुए स्पष्टिकरण तलब किया। उन्होंने “एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)” योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जीएम डीआईसी को कार्य में तेजी लाने को कहा। “हर घर जल योजना” की ढीली गति पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविर लगाकर सरकारी कर्मचारियों के फैमिली पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। “पीएम सूर्य घर योजना” में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर उन्होंने संबंधित विभाग को लक्ष्य पूर्ति के लिए प्रयास तेज करने को कहा।सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी बाधा की जानकारी तत्काल दी जाए। उन्होंने विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजनाओं, कृत्रिम गर्भाधान, निराश्रित गोवंश संरक्षण, शादी अनुदान, पारिवारिक लाभ योजना, श्रम एवं सेवायोजना आदि सभी योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने स्पष्ट किया कि विकासपरक योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।