सैकड़ों ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ
गाज़ीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिहरा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को शारदा नारायण अस्पताल, मऊ की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के गांवों से आए सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवाओं का लाभ उठाया। ग्रामीणों में शिविर को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
विभिन्न रोगों की हुई निःशुल्क जांच
चिकित्सा शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, ईसीजी, पीएफटी, पीएफआर, बाल एवं शिशु रोग, तथा नेत्र संबंधी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं। जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को मौके पर ही दवाएं भी वितरित की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों को परामर्श देते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
हाई ब्लड प्रेशर के खतरे पर डॉ. संजय सिंह की चेतावनी
शिविर के दौरान शारदा नारायण अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर के कारण नसों में रक्त का दबाव बढ़ जाता है, जिससे नींद की समस्या, हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि युवाओं में अनियमित जीवनशैली और काम का अत्यधिक दबाव इस बीमारी के बढ़ने का मुख्य कारण है।
डॉ. सिंह के अनुसार सिरदर्द, धुंधली दृष्टि, चक्कर आना, अत्यधिक थकान और सांस लेने में तकलीफ इसके शुरुआती लक्षण हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने पर हृदय, किडनी और आंखों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।
गरीब किसानों और युवाओं के लिए अमृत समान है शिविर : ब्लॉक प्रमुख
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मरदह ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने कहा कि यह आयोजन गांव के गरीब किसानों और नौजवानों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से समय रहते बीमारियों की पहचान होती है और यह ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी पहल है।
आयोजक व प्रमुख प्रतिनिधि का योगदान
कार्यक्रम के आयोजक बृजेश सिंह ने शिविर में आए सभी अतिथियों और चिकित्सकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के स्वास्थ्य शिविर निरंतर लगने चाहिए ताकि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।
चिकित्सकों और गणमान्य लोगों की रही मौजूदगी
शिविर में भाजपा नेता अवधेश राजभर, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. मालिक आतुर रहमान, डॉ. राहुल, डॉ. इना यादव, नवीन, सतीश सिंह सहित शारदा नारायण अस्पताल, मऊ के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। वहीं लाभार्थियों में रामबिलास, जितेंद्र सिंह, परवेज खां, नूरजहां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।














