
गाजीपुर – नखास इलाके में बुधवार को सीवर की सफाई करते वक्त दो मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बिना किसी सुरक्षा उपकरण के प्रहलाद नामक मजदूर सीवर में उतरा और कुछ मिनटों में बेहोश हो गया। उसे बचाने उतरे वसीम की भी जान चली गई। दोनों के शव करीब दो घंटे बाद निकाले गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर न तो ऑक्सीजन सिलेंडर था, न मास्क, न ही कोई ट्रेंड रेस्क्यू टीम। लोग घंटों रस्सी डालकर लाशें निकालने की कोशिश करते रहे। भीड़ में रोष और गुस्सा साफ दिखा। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया – “क्या मजदूर की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं?”सीआरओ आयुष चौधरी ने पुष्टि की कि मौत ज़हरीली गैस से हुई है और ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।यह हादसा एक बार फिर उस लापरवाही को उजागर करता है जिसमें हर साल कई मजदूर सीवरों में जान गंवाते हैं, और जिम्मेदार लोग बच निकलते हैं। अब सवाल ये है कि क्या इस बार भी जांच के नाम पर मामला दबा दिया जाएगा या दोषियों पर वाकई कार्रवाई होगी?