
Satish Mahana Uttar Pradesh Assembly Speaker: उत्तर प्रदेश विधानसभा का माहौल बुधवार को उस समय गर्म हो गया, जब विपक्ष के विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले तो विपक्षी विधायकों को असंसदीय नारे लगाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई, तो सपा के एक विधायक को सदन से बाहर करने का आदेश दे दिया। स्पीकर ने सख्त लहजे में कहा, “मैं प्रिविलेज के तहत आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा।”
हंगामे से गरमा गया सदन
विपक्षी दलों ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे। इन सवालों के जवाब में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि “सपा के लोग बिना सवाल देखे ही साइन कर देते हैं।” इस बयान से विपक्ष के विधायक आक्रोशित हो गए और सदन के वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए।
स्पीकर ने दिखाई सख्ती, अतुल प्रधान को किया बाहर
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने आपत्तिजनक नारों पर कड़ा ऐतराज जताते हुए स्पीकर से कार्रवाई की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा विधायकों को मर्यादा में रहने की हिदायत दी। लेकिन जब सपा विधायक अतुल प्रधान लगातार हंगामा करते रहे, तो स्पीकर ने नाराज होकर कहा, “आप सबसे ज्यादा माहौल खराब कर रहे हैं। बाहर जाइए।”
इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को आदेश दिया कि “अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए।” स्पीकर ने यह भी घोषणा की कि अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए सदन से बाहर निकाला जाता है।
सदन स्थगित, विपक्ष-सरकार में बढ़ी तल्खी
सदन में हंगामा और स्पीकर की सख्ती के बाद स्थिति और बिगड़ गई, जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दी गई। इस घटना ने विपक्ष और सरकार के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में सदन का माहौल और गर्म रहने की संभावना है।