
मऊ। शारदा नारायण हॉस्पिटल, मऊ के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में एक माह तक चलने वाले रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई। इस अवसर पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करते हुए सहादतपुरा नई बस्ती निवासी रुस्तम खान ने सबसे पहले रक्तदान कर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया।
रुस्तम खान ने अपने एक मित्र की जानकारी पर खुद पहल कर रक्तदान किया। उनके इस योगदान के लिए अस्पताल के डायरेक्टर व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय सिंह और क्लब अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनके साथ चार अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया।
डॉ. संजय सिंह ने सभी रक्तदाताओं का स्वागत करते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। वहीं क्लब अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि अप्रैल माह भर यह शिविर चलेगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि जुलाई में आयोजित होने वाले अवार्ड समारोह में सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. सुजीत सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. ऋतुराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
