
गाजीपुर। प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का असर गाजीपुर के करंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साफ दिख रहा है। मरीजों और गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को करंडा सीएचसी को एक नई 102 और एक 108 एंबुलेंस प्रदान की गई। अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार राव और चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शंकर वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया।
गौरतलब है कि पहले से यहां एक-एक 102 और 108 एंबुलेंस तैनात थी, लेकिन वे कंडम घोषित की जा चुकी थीं, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नई एंबुलेंस मिलने से अब स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने की उम्मीद है।
डॉ. अवधेश राव ने बताया कि पुराने वाहनों की खराब स्थिति के कारण मरीजों को अस्पताल लाने और रेफर करने में समस्या आ रही थी। अब नई एंबुलेंस से इन दिक्कतों से राहत मिलेगी और मरीजों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।
इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी विशाल राय सहित अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे।
