Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाजीपुर में विकास कार्यों व शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीएम डैशबोर्ड पर आधारित रही बैठक

गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड दर्पण के आधार पर कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

फैमिली पहचान पत्र बनाने के निर्देश

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर फैमिली पहचान पत्र अवश्य बनवाया जाए। साथ ही सभी विभागों को अपनी-अपनी प्रगति बढ़ाते हुए प्रत्येक माह की 25 तारीख तक संबंधित पोर्टल पर प्रगति रिपोर्ट अपलोड करने के निर्देश दिए।

विभागीय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा

बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का अनुरक्षण, सेतुओं एवं नई सड़कों का निर्माण, भवन निर्माण (पंचायती राज), शादी अनुदान योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, कन्या विवाह सहायता राशि, श्रम एवं सेवायोजना सहित अन्य सभी विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई।

समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से माहवार प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि विभागीय विकासपरक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में हर हाल में पूर्ण किया जाए।

जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करते हुए पात्र आमजन को त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की लाभपरक योजनाओं से वंचित न रह जाए।

अधिकारी व कर्मचारी रहे उपस्थित

बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button