Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी पुनर्गठित

गाजीपुर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी पुनर्गठित

गाज़ीपुर – जनपद के प्रमुख पत्रकार संगठन गाजीपुर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संरक्षक द्वय आशीष कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा ने की। सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की कार्यकारिणी को आगामी दो वर्षों के लिए पुनः दायित्व सौंपा जाए। यह प्रस्ताव उपस्थित सदस्यों द्वारा हाथ उठाकर पारित किया गया।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी (2025-2027)

संरक्षक: आशीष कुमार सिंह, मनीष कुमार मिश्रा,अध्यक्ष: शिवकुमार कुशवाहा,महासचिव: कृपा कृष्ण (केके),कोषाध्यक्ष: संजय सिंह कुशवाहा,सचिव: विनीत दुबे,उपाध्यक्ष: मनीष सिंह

कार्यकारिणी सदस्य: करुणेन्द्र कुमार राय, मुकेश उपाध्याय, अनिल कुमार, श्रीराम राय, अमितेश सिंह, संजीव कुमार, अंजनी तिवारी

दो वर्षों की रिपोर्ट और वित्तीय जानकारी

महासचिव कृपा कृष्ण (केके) द्वारा कार्यकारिणी के बीते दो वर्षों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में विभिन्न पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों पर लगभग चार लाख रुपये व्यय किए गए। वहीं, पत्रकारों के बीमा हेतु एक लाख रुपये की किस्त जमा की गई है। संस्था के कोष में अब भी पर्याप्त राशि संरक्षित है।

पत्रकार वेलफेयर कोष की स्थापना

बैठक में सर्वसम्मति से पत्रकार वेलफेयर कोष की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिसका उद्देश्य पत्रकारों के आकस्मिक संकट में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

इस कोष में विभिन्न सदस्यों ने उदारता से योगदान दिया:

आशीष कुमार सिंह (संरक्षक) – ₹51,000,करुणेन्द्र कुमार राय – ₹2,000,प्रदीप शर्मा – ₹2,000,अशोक कुशवाहा – ₹2,000,नरेंद्र कुशवाहा – ₹1,100

कार्यशाला आयोजन की मांग

बैठक में कई वक्ताओं द्वारा पत्रकारों के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित करने की मांग की गई। इस पर अध्यक्ष शिवकुमार कुशवाहा ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

वक्ताओं की सहभागिता

सभा को संबोधित करने वालों में संरक्षक आशीष कुमार सिंह, मनीष मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय कुशवाहा, सचिव विनीत दुबे, उपाध्यक्ष मनीष सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, करुणेंद्र राय, अनिल कुमार के अलावा यशवंत सिंह, अशोक मौर्य, दयाशंकर राय, धर्मेंद्र मिश्रा, गिरीश पांडेय, वसीम रजा, फूलचंद सिंह, प्रदीप शर्मा, मुहम्मद ऐनुद्दीन, अभिषेक सिंह, अशोक मौर्य आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

उपस्थित गणमान्य

बैठक में जिले भर से आए पत्रकारों एवं सदस्यों में लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, एकरार खान, अजय कुमार, विपिन यादव, हसीन अंसारी, नरेंद्र नाथ पांडेय, नंदलाल गिरी, राधेश्याम यादव, पवन मिश्रा, रिजवान अंसारी, ओमप्रकाश, रतन कुमार, शिव प्रताप तिवारी, कमलेश यादव, बबलू राय, वरुण मिश्रा, शैलेंद्र चौधरी, सुनील गुप्ता, सुधाकर पांडेय, मुहम्मद खालिद शमीम, अरुण कुमार यादव, आरएन राय, इंद्रसेन प्रसाद, गोपाल पांडेय, प्रदीप दुबे, अखिलेश यादव, सोनू कुमार, प्रीतम कुमार तिवारी, पंकज पांडेय, हैदर अली, रजत कुमार, दीपक श्रीवास्तव, मोती लाल कश्यप, वीरेंद्र मौर्य, संदीप कुमार, इरफान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

संचालन एवं समापन

सभा का संचालन कुशलता से महासचिव कृपा कृष्ण (केके) ने किया। अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती व एकता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया और पत्रकार हित में समर्पित भाव से कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button