Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeराजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के भाई गोविंद का बड़ा बयान – "अगर...

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के भाई गोविंद का बड़ा बयान – “अगर बहन दोषी है तो फांसी दो”

सोनम की गिरफ्तारी के बाद भावुक हुआ परिवार, यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार कर शिलॉन्ग ले जाया है। इस घटनाक्रम के बीच सोनम का भाई गोविंद रघुवंशी आज राजा रघुवंशी के घर पहुंचा, जहां उसने मीडिया से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण खुलासे किए।

गोविंद ने क्या कहा?

  • गोविंद ने साफ शब्दों में कहा, “अगर मेरी बहन सोनम दोषी है, तो उसे फांसी दे दो।”
  • उसने सोनम और राज कुशवाह के प्रेम संबंधों से इनकार किया और कहा कि सोनम ने राज को राखी बांधी थी
  • गोविंद के अनुसार, राज पिछले तीन सालों से उनके यहां नौकरी कर रहा था

यूपी पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

गोविंद ने यह भी बताया कि वह मेघालय जाकर सोनम से मिलने की कोशिश कर चुका है, लेकिन यूपी पुलिस ने उसे मिलने नहीं दिया

  • उसने दावा किया कि सोनम से बात करने तक की इजाजत नहीं दी गई
  • शादी को लेकर कहा कि यह किसी दबाव में नहीं हुई थी; 11 मई का मुहूर्त पंडित ने निकाला था और उसी के अनुसार विवाह हुआ।

आरोपियों को नहीं पहचानता: गोविंद

  • हत्याकांड में शामिल अन्य तीन लोगों – विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद – के बारे में गोविंद ने कहा कि वह उन्हें जानता तक नहीं
  • साथ ही उसने स्पष्ट किया कि राज कुशवाह और सोनम के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था, जैसा कि सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टों में कहा जा रहा है।

हवाला कारोबार से भी इनकार

  • जितेंद्र रघुवंशी के हवाला कारोबार में नाम आने के सवाल पर गोविंद ने बताया कि जितेंद्र उसकी मौसी का बेटा है, और वह पढ़ा-लिखा नहीं है
  • उसने कहा कि जितेंद्र के खाते उसके परिवार के लोग चलाते थे, इसीलिए उसका नाम हवाला से जोड़ा जा रहा है, जबकि उसका इस सब से कोई लेना-देना नहीं है

भावुक हो उठा गोविंद

राजा रघुवंशी के घर पहुंचने पर गोविंद राजा की मां से गले मिलकर फूट-फूटकर रोया

  • उसने बार-बार दोहराया, “अगर मेरी बहन गलत है तो उसे सजा जरूर मिले।”

सूत्रों के अनुसार, सोनम को जल्द ही मध्य प्रदेश लाया जाएगा, जहां उससे पूछताछ की जाएगी।

  • वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की क्राइम सीन रीक्रिएशन और मोटिव की पुष्टि के लिए एक टीम गठित कर चुकी है।
  • हत्या की योजना में सोनम की भूमिका और उसका मानसिक हाल अब जांच का केंद्र बिंदु बन चुका है।

यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों, विश्वास और क्रूरता के ऐसे संगम की कहानी है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button