कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, जहां वह एक मानहानि मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होंगे। यह मुकदमा उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सैनिकों पर दिए गए कथित बयान को लेकर दर्ज किया गया था।
कोर्ट में पेशी, फिर संवेदना और सम्मान का सिलसिला
राहुल गांधी दोपहर 1 बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर उतरेंगे, जहां से वह सीधे जनपद न्यायालय जाएंगे। अदालत में पेशी की जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह ठाकुरगंज स्थित राधा ग्राम पहुंचेंगे, जहां नाले में गिरकर असमय निधन हो चुके सुरेश लोधी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी का कार्यक्रम त्रिवेणी नगर स्थित अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के निवास पर जाने का है, जो हाल ही में Axiom-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा बने थे और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे हैं। राहुल गांधी उनके परिवार से मिलकर देश के इस गौरवशाली बेटे को सम्मानित करेंगे।
राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
राहुल गांधी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। हवाई अड्डा, जिला न्यायालय, राधा ग्राम और त्रिवेणी नगर सहित सभी संभावित स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती और विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
यह मानहानि मामला 2022 में निकली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के एक विवादास्पद बयान से जुड़ा है। उन्होंने कहा था:“लोग भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल करते हैं, लेकिन कोई यह नहीं पूछता कि चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों की पिटाई क्यों की।”
इस बयान को लेकर भारतीय सैनिकों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। राहुल ने इस समन को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख भी किया था, लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
राहुल गांधी की यह लखनऊ यात्रा केवल कानूनी प्रक्रिया तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जनसंपर्क, संवेदना और राष्ट्रीय सम्मान के तत्व भी शामिल हैं। जहां एक ओर वह अदालत में हाज़िर होकर कानून का पालन करते दिखेंगे, वहीं दूसरी ओर वे एक दुखी परिवार के साथ खड़े होकर मानवीयता का परिचय देंगे और एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को प्रोत्साहित कर विज्ञान और राष्ट्रगौरव को सम्मानित करेंगे।