Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGपी.जी. कॉलेज गाजीपुर के कृषि छात्रों ने SAEL एग्रो में शुरू किया...

पी.जी. कॉलेज गाजीपुर के कृषि छात्रों ने SAEL एग्रो में शुरू किया तीन सप्ताह का व्यावहारिक प्रशिक्षण


गाजीपुर। पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर के बी.एस-सी. (कृषि) सातवें सेमेस्टर के छात्रों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के अंतर्गत फतेहुल्लाहपुर स्थित सुखबीर एग्रो एनर्जी लिमिटेड (SAEL) में तीन सप्ताह का शैक्षणिक प्रशिक्षण शुरू किया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को कृषि उद्योगों में व्यावहारिक अनुभव देना और उनके करियर को नई दिशा प्रदान करना है।

प्रशिक्षण के पहले दिन संयंत्र प्रबंधक प्रिंस गक्खर ने छात्रों को मिल की कार्यप्रणाली और सुविधाओं से परिचित कराया। एचआर मैनेजर हिमांक यादव ने बताया कि संयंत्र में 80 टन प्रति घंटे की क्षमता वाली आधुनिक राइस मिल है, जो उच्च गुणवत्ता वाले बासमती चावल का उत्पादन करती है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा, “इस प्रकार का प्रशिक्षण छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान देगा, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि उद्योग से भी जोड़ेगा। यह उनके करियर को नई दिशा देगा और टिकाऊ कृषि के प्रति उनकी समझ को भी गहरा करेगा।”

कार्यक्रम में RAWE कोऑर्डिनेटर प्रो. (डॉ.) जी. सिंह, प्रो. (डॉ.) अरुण कुमार यादव, इंडस्ट्री के महिपाल सिंह, दिनेश कुमार, डी.के. शर्मा, विपुल उपाध्याय, हिमांक यादव, प्रदीप शर्मा, संजीव काम्बोज, के.एम. गुप्ता, ओमकार सिंह, विनोद श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण छात्रों को कृषि उद्योग की कार्यप्रणाली समझने, व्यावसायिक कौशल विकसित करने और खाद्य सुरक्षा व टिकाऊ कृषि के क्षेत्र में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button