Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshपांच लड़कियों को बहला कर भगा ले जानें वाली आरोपी महिला गिरफ्तार,...

पांच लड़कियों को बहला कर भगा ले जानें वाली आरोपी महिला गिरफ्तार, लड़किया बरामद



गाज़ीपुर – थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 लडकियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाली अभियुक्ता की गिरफ्तारी व पीडिताओं की बरामदगी की गयी ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.07.2024 को अभियुक्ता पूजा पत्नी रोहित बासफोर निवासी रजदेपुर देहाती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा अपने गांव की कुल पांच लडकियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री अजय कुमार पुत्र श्रीकान्त वासफोर निवासी रजदेपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 320/2024 धारा 137(2) BNS बनाम पूजा उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना से सम्बन्धित पीड़िताओं की सकुशल बरामदगी हेतु जरिये दूरभाष आर0पी0एफ0 गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज को सूचित किया गया । जिसके आधार पर आर0पी0एफ0 प्रयागराज द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता/पीडिताओं व अभियुक्ता के मिलने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर उ0नि0 श्री अशोक कुमार गुप्ता मय हमराह के चाइल्ड हेल्प लाईन यूनिट प्रयागराज पहुँचा। जहाँ से चाइल्ड हेल्प लाईन यूनिट प्रयागराज द्वारा पीडिताओं को बरामद कराया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता का नाम पता

  1. पूजा पत्नी रोहित बासफोर निवासी रजदेपुर देहाती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हालपता फल की दुकान गुडगांव, हरियाणा
    आपराधिक इतिहास –
  2. मु0अ0सं0 320/24 धारा 137(2) BNS थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम –
  3. उ0नि0 अशोक कुमार गुप्ता थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर
  4. का0 श्यामलाल थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर
  5. म0का0 गीता गौतम, थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर
  6. म0का0 लक्ष्मी देवी, थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर
  7. म0का0 ममता , थाना कोतवाली जनपद- गाजीपुर
- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button