
नोएडा: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बीती रात सेक्टर-44 के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस पर फायरिंग कर सेक्टर-98 की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार होने की कोशिश में दबोच लिया गया।
मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार बदमाशों की पहचान:
1. विजय पुत्र धर्मवीर (निवासी: ग्राम सरूरपुर, थाना सदर, जिला फरीदाबाद, हरियाणा) – पुलिस मुठभेड़ में घायल
2. नौशाद उर्फ टोला पुत्र यूसुफ मलिक (निवासी: मोरना, थाना सेक्टर-24, नोएडा) – कांबिंग ऑपरेशन में गिरफ्तार
पुलिस को मिली अहम बरामदगी:
• चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
• 8 लूटे गए मोबाइल फोन
• 1 अवैध तमंचा
• 1 जिंदा और 1 खोखा कारतूस
शातिर अपराधी थे दोनों बदमाश
पुलिस के अनुसार, ये दोनों बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। नोएडा में विभिन्न स्थानों पर लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी वारदात टली
नोएडा पुलिस की तेज कार्रवाई से एक और आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की टीम ने तेजी और कुशलता से ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिससे इलाके में सुरक्षा को और मजबूती मिली है।
नोएडा पुलिस की गुड वर्क पर आमजन की प्रतिक्रिया
स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया पर लोगों ने नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस की तत्परता से अपराधियों में डर पैदा हुआ है और शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।