Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGआंबेडकर नगर प्राथमिक विद्यालय में मिले दो किशोरों के शव, गाजीपुर...

आंबेडकर नगर प्राथमिक विद्यालय में मिले दो किशोरों के शव, गाजीपुर से थे दोनों मृतक

गाजीपुर – मुहम्मदाबाद क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो किशोरों के शव अंबेडकरनगर जनपद के अहिरौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में रहस्यमयी हालत में मिलने की सूचना मिली। मृतकों की पहचान छत्तरपुर महुवी निवासी प्रिंस कुमार कुशवाहा और लालापुर निवासी मुकेश पासवान के रूप में हुई है।ग्राम प्रधान पवन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे स्कूल परिसर में एक किशोर का शव पेड़ की डाल से गमछे के सहारे लटका मिला, जबकि दूसरा शव जमीन पर पड़ा था। पुलिस को सूचना दी गई,

जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की। जब स्थानीय स्तर पर पहचान नहीं हो पाई तो तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया।शाम तक गाजीपुर से सूचना आई कि लटकता शव प्रिंस और नीचे पड़ा शव मुकेश का है। दोनों सोमवार को गांव के एक व्यक्ति सतीश राम के साथ अयोध्या जाने की बात कहकर घर से निकले थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वे अंबेडकरनगर कैसे पहुंचे और उनकी मौत कैसे हुई।एसपी केशव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलेगा। अगर हत्या की पुष्टि होती है, तो पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए सभी सुरागों की कड़ी जोड़ने में जुटेगी। मुकेश के गले पर भी फंदे का निशान मिला है, जिससे हत्या की आशंका और गहराई है।पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शवों को गांव लाकर सुल्तानपुर गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया। परिजन अब भी स्तब्ध हैं और घटना की सच्चाई जानने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button