
गाजीपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र में चाचा की हत्या के मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 6 मई 2025 को पंजीकृत मुकदमा संख्या 315/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत की गई। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय व उनकी टीम ने बुजुर्गा कोठवा क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाल अपराधी को पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि उसने अपने बड़े भाई खिचडू उर्फ प्रदीप यादव के साथ मिलकर अपने चाचा नगीना यादव की हत्या की। बताया कि चाचा का उसके पिता वकील यादव से अक्सर विवाद होता था, जिससे पिता मानसिक रूप से परेशान रहते थे। पिता के कहने पर उसने भाई के साथ मिलकर 5/6 मई की रात नगीना यादव को उस समय फावड़े से मारा जब वे पिंटू कश्यप के घर के बाहर सो रहे थे। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए।
नाबालिग ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल फावड़ा उसने बाबा के स्थान के पास कुएं में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई जारी है।