
गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र स्थित महमूदपुर रानीपुर गांव में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से एक झोपड़ी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी प्रमोद विश्वकर्मा के छोटे भाई की 25 अप्रैल को तिलक की तैयारी चल रही थी। कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, नकदी समेत शादी का सारा सामान झोपड़ी में रखा गया था।
सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई, जो तेजी से पूरी झोपड़ी में फैल गई। आग में ₹15,000 नकद, शादी के कपड़े, बेड, पंखा, मोबाइल और प्रमोद के बढ़ई के औजार भी जलकर नष्ट हो गए।
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल रवि प्रताप शुक्ला मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।