
गाजीपुर – शनिवार को स्थानीय ब्लॉक परिसर में शहीद निरंजन राजभर का 22 वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद निरंजन राजभर 1970 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सत्येंद्र बारी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विजय राजभर ने कहा, “शहीद किसी जाति या धर्म का नहीं होता, वह पूरे समाज का गौरव होता है। हमें शहीद परिवारों का सम्मान करना चाहिए।शहीद के पुत्र कैलाश राजभर ने पुष्पांजलि अर्पित करते समय भावुक हो गए और कहा कि शहादत के बाद भी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और पार्क की जमीन जैसी सुविधाएं अभी तक नहीं मिली हैं।इस अवसर पर कैलाशी देवी विकास एवं जन कल्याण ट्रस्ट की शिला राजभर ने 501 जरूरतमंद पुरुषों और महिलाओं को कंबल वितरित किए।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, बुझारत राजभर, उदल राजभर, गुड्डू गुप्ता, विनोद गुप्ता, चंद्रभान राजभर, गुड्डू राजभर, राकेश राजभर, जितेंद्र राजभर, अजय सिंह, दुर्विजय राजभर, वीरेंद्र राजभर, गुड्डू बारी,लालजी राजभर, रामकरन सिपाही, श्रवण राजभर, चंचल राजभर, रामनिवास कवी जी और सुभाष राम सहित कई अन्य प्रमुख व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

आयोजन समिति के सदस्यों कैलाश राजभर, राकेश राजभर, और लालू राजभर ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान आकाश राजभर और अध्यक्षता तिलकधारी राजभर ने की।