
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर मठिया गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान साधना राजभर (30 वर्ष) पत्नी अजय राजभर के रूप में हुई है। उसने अपने करकट के मकान में बांस से दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या की। मृतका के तीन बच्चे हैं—10 वर्षीय मधु, 8 वर्षीय गणेश और 5 वर्षीय हिमांशी। घटना के समय साधना का बेटा गणेश घर के अंदर सो रहा था। जब वह जागा तो उसने मां को फांसी पर लटका देखा और जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय मृतका का पति गांव में किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। सूचना मिलने पर मरदह थानाध्यक्ष तारावती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनिल चौबे भी मौके पर पहुंचे। मृतका का मायका सैदपुर थाना क्षेत्र के कोलवर नसीरपुर गांव में बताया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।