गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान राजकुमार चौहान निवासी कदिरसापुर, थाना दुल्लहपुर के रूप में हुई है। उसे भडसर बाजार शराब ठेके के पास सैनिक कैंटीन से पहले पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना बिरनो में मु.अ.सं. 114/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार के अनुसार अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।