
गाजीपुर – आंगनवाड़ी भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा होता जा रहा है। जखनियां तहसील के लेखपाल राहुल यादव ने सिपाही की पत्नी सरोज चौधरी, निवासी नसीरपुर (जलालाबाद), पर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सरोज ने लेखपाल की आईडी का दुरुपयोग कर बीपीएल प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि उनके पति यूपी पुलिस में कार्यरत हैं। तहसील जांच में पता चला कि आवेदन में गलत घोषणा दी गई और वास्तविक आय छुपाई गई। लेखपाल का कहना है कि वे उक्त क्षेत्र में कभी तैनात नहीं रहे। सरोज ने यह प्रमाण पत्र तहसील कर्मी कन्हैया राजभर और CSC संचालक की मदद से जारी कराया। एसओ केपी सिंह ने बताया कि सरोज चौधरी पर पांच धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच जारी है।
