गाजीपुर – उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुगम, सुरक्षित, सुव्यवस्थित यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी 2025) का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 08 जनवरी 2025, को राइफल क्लब गाज़ीपुर से पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर डा ईरज राजा द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह रैली शहर में घूमकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगी। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी यातायात और यातायात प्रभारी ने लोगों को फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, यातायात प्रभारी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।