
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। विवाद बढ़ने के बाद कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका दायर की है ताकि तमिलनाडु में गिरफ्तारी से बचा जा सके।
वीडियो पर बवाल, शूटिंग लोकेशन पर तोड़फोड़
कामरा के वायरल वीडियो में उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर कटाक्ष करते हुए शिवसेना और एनसीपी में हुए विभाजन का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे शिंदे गुट के समर्थक भड़क उठे। नतीजतन, जहां यह वीडियो शूट हुआ था, वहां तोड़फोड़ कर दी गई और कामरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।
ट्रांजिट अग्रिम जमानत की अर्ज़ी, सुनवाई आज
गिरफ्तारी से बचने के लिए कुणाल कामरा ने मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और तत्काल सुनवाई की मांग की। उनकी याचिका पर आज यानी 28 मार्च को सुनवाई होने की संभावना है। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली तो कामरा को जेल भी जाना पड़ सकता है।
मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को किया तलब
कामरा के खिलाफ महाराष्ट्र में मामला दर्ज है, लेकिन फिलहाल वह तमिलनाडु में हैं। मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा है। इससे पहले उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी डाली है ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके।
“मैं माफी नहीं मांगूंगा” – कुणाल कामरा
वीडियो वायरल होने और विवाद बढ़ने के बावजूद कुणाल कामरा अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा,
“जो लोग मेरा नंबर लीक कर रहे हैं और मुझे लगातार कॉल कर रहे हैं, उन्हें समझ आ गया होगा कि अनजान कॉल सीधे मेरे वॉयसमेल पर जाती हैं, जहां उन्हें वही गाना सुनाया जाता है जिससे वे नफरत करते हैं। मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने वही कहा जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था।”
कामरा का वीडियो और मजाक का अंदाज
कॉमेडियन ने अपने वीडियो में महाराष्ट्र की राजनीति और चुनावों पर व्यंग्य किया। उन्होंने कहा,
“पहले शिवसेना बीजेपी से बाहर आई, फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर हो गई, एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई। अब एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए, सब कन्फ्यूज हो गए। इस पूरी राजनीति की शुरुआत एक शख्स ने की थी, जो मुंबई के एक बेहतरीन जिले ठाणे से आते हैं।”
अब देखना यह होगा कि मद्रास हाईकोर्ट से कुणाल कामरा को राहत मिलती है या नहीं, और क्या महाराष्ट्र पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कदम उठाती है।

VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।