
गाजीपुर, – जनपद गाजीपुर की क्रिकेट टीम ने 25 वीं अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2024 का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबला गाजीपुर और वाराणसी की टीमों के बीच खेला गया। वाराणसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 19.4 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट हो गई। वाराणसी के लिए प्रेम प्रकाश और मण्डेला ने 20-20 रन बनाए। गाजीपुर के गेंदबाज कलीम अख्तर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर की टीम ने 16.4 ओवर में 102 रन बनाकर जीत दर्ज की। कलीम अख्तर ने नाबाद 52 रन की जिताऊ पारी खेली, जबकि संजय यादव ने 20 रन का योगदान दिया। कलीम अख्तर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे टूर्नामेंट में 9 विकेट लेकर संजय यादव मैन ऑफ द सीरीज बने।

प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रहा, जहां सभी टीमों ने मार्च-पास्ट किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज रजा ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए समापन की घोषणा की। इस अवसर पर कई अधिकारी और पत्रकार मौजूद रहे।