Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshकारगिल शहीद कमलेश सिंह के बलिदान दिवस पर सैकड़ो ने दिया श्रद्धांजली

कारगिल शहीद कमलेश सिंह के बलिदान दिवस पर सैकड़ो ने दिया श्रद्धांजली

-गाजीपुर (बिरनों) – कारगिल युद्ध के अमर शहीद कमलेश सिंह के 25 वा बलिदान दिबस के अवसर पर बिंरनो थाने के समक्ष प्रतिमा पर सैकड़ो जनों ने उपस्थित होकर फूल -माला चढ़ा कर भावभीनी श्रदांजलि अर्पित किया ।इस अवसर पर भाजपा नेता पारस नाथ राय ,पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक अरुण कुमार सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बिजेंद्र राय ने उपस्तिथ जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद कमलेश सिह ने 15 जून 99 को कारगिल में अपनी शहादत देकर गाजीपुर का नाम भारत के इतिहास में अमर कर इस बलिदानी मिट्टी का मान – सम्मान

बढाने का कार्य किया ।वक्ताओं ने कहा कि जिस अदम्य साहस ,ऊर्जा के साथ शहीद कमलेश सिंह ने दुश्मनों का मुकाबला किया वह अविस्मरणीय है ।शहीद कमलेश सिंह के बलिदान से प्रेरणा लेकर आने वाली पीढियां राष्ट्र प्रथम का भाव लेकर देश ,समाज के लिए कार्य करे यही शहीद को सच्ची श्रदांजलि होगी । वक्ताओं ने कहा कि स्वदेश के मान, सम्मान ,स्वाभिमान के लिए गाजीपुर के नवजवानों का पूरे देश मे अग्रणी स्थान है ।यहां के युवा जब भी देश पर आपदा आयी अपना परवाह नही करते हुए अपने को आगे कर दिए ।उसी परम्परा के वीर कमलेश भी रहे ।

वक्ताओं ने उपस्तिथ जनों से आह्वान किया कि समाज के सभी वर्ग ,धर्म के लोग आगे आकर देश हितों के लिए जिये । देश को वैभव सम्पन्न ,शाक्तिशाली बनाने के लिए जिये जिससे अपना देश पूरे विश्व मे अग्रणी देश बने यही कारगिल शहीद कमलेश सिंह को सच्ची श्रदांजलि होगी ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा सुभाष राम ,भाजपा नेता संकठा मिश्रा ,मनोज सिंह , थानाध्यक्ष बिंरनो अशोक मिश्रा, डॉ मन्नू राजभर ,अनुराग सिंह ,अभिमन्नु सिंह मन्नू,अनिल पाण्डे, गुड्डू यादव ,लोहा सिंह ,श्यामबली मधेशिया ,लल्लन सिंह ,राम लाल सिंह ,कार्तिक कुमार ,विनोद बिन्द ,ज्ञानेंद्र सिंह ,

अभिनव प्रिंस ,प्रमोद सिंह ,योगेन्द्र कुशवाहा ,भीम सिंह अभय सिंह ,राजेश राम ,अंजनी सिंह, राजेश सिंह गुड्डू ,रूपेश सिंह ,राम विलास सिंह ,तेजु सिंह ,देवन्त खरवार ,अतुल पांडेय ,अजय सिंह , वैभव सिंह ,शिवम सिंह कार्तिक राम सहित सैंकड़ो जन उपस्तिथ रहे । कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री वशिष्ठ नारायण सिंह तथा संचालन दीपक सिंह तथा आभार ज्ञापन भाजपा नेता योगेश सिंह ने किया ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button