Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeBusinessफोटो ग्राफी उत्सव 2.0 का हुआ भव्य आयोजन

फोटो ग्राफी उत्सव 2.0 का हुआ भव्य आयोजन

गाज़ीपुर – रविवार को गाजीपुर में गाजीपुर फोटोग्राफी एसोसिएशन के बैनर तले फोटो उत्सव 2.0 का आयोजन शहनाई पैलेस में आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश फोटोग्राफी संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया साथ मे प्रदेश संगठन से ,मिथिलेश , अमर सिंह, अंश अनंत भी उपस्थित हुए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाजीपुर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल कार्यक्रम में मंच की शोभा बढ़ाएं एवम् संगठन का उत्साहवर्धन किया। इस फोटो उत्सव में पूरे देश के अलग-अलग क्षेत्र से फोटोग्राफी,

वीडियोेाग्राफी कंप्यूटर, कैमरे, प्रिंटिंग से संबंधित कई स्टाल लगाए गए थे जिसमें गाजीपुर, भदोही, बलिया, वाराणसी, मऊ इत्यादि जगहों के फोटोग्राफर, वीडियोेाग्राफर ने आकर के इस आयोजन को पूर्ण रूपेण सफल बनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर केसरी ने किया, एवम् समापन की घोषणा श्री संजय सिंह जिला प्रभारी ने किया व मंच का संचालन अंशुल प्रजापति मीडिया प्रभारी ने किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गाजीपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन की पूरी टीम पवन , संजय वर्मा, मिथिलेश चौहान, संजय पासवान, डब्बू सिंह, गोपाल ,गौरव , सुरेंद्र जायसवाल , सुनील कुमार, विनोद प्रजापति, रमेश कुमार, श्री रविंद्र यादव, विनय चौरसिया, विपिन चौरसिया, आकाश कश्यप एवं अन्य सभी पदाधिकारियो के द्वारा आयोजन को सफल बनाया गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button