
मणिपुर में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर राज्य की स्थिति को ‘सेंसेशनलाइज’ करने का आरोप लगाया। नड्डा ने यह आरोप कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में लगाया। यह पत्र खड़गे द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे गए उस पत्र के जवाब में था, जिसमें उन्होंने मणिपुर की बिगड़ती स्थिति पर हस्तक्षेप की मांग की थी।
मणिपुर में हिंसा का ताजा दौर
मणिपुर में मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष के बाद से हिंसा का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले हफ्ते राज्य में नई हिंसा में 16 लोगों की मौत हो गई। अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, सैकड़ों विस्थापित हुए हैं, और अर्थव्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है।
खड़गे के आरोप और नड्डा की प्रतिक्रिया
खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में मणिपुर में हो रही हिंसा और केंद्र सरकार की ‘चुप्पी’ और ‘निष्क्रियता’ को उजागर किया। इसके जवाब में नड्डा ने कांग्रेस पर मणिपुर की स्थिति को सनसनीखेज बनाने और देश की सुरक्षा में विफलता का आरोप लगाया।
जेपी नड्डा ने लिखा, “यह चौंकाने वाला है कि कांग्रेस पार्टी मणिपुर की स्थिति को बार-बार सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रही है। आपके कार्यकाल के दौरान अवैध विदेशी उग्रवादियों का भारत में प्रवेश और उन्हें वैधता प्रदान करने के लिए आपकी सरकार जिम्मेदार है। उस समय के गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने इन उग्रवादियों के साथ समझौते किए।”
कांग्रेस पर विदेशी ताकतों के समर्थन का आरोप
नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन उग्रवादी संगठनों को प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मणिपुर में शांति को खतरे में डाला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस की तरह विदेशी ताकतों के साथ ‘सांठगांठ’ को प्रोत्साहित नहीं करेगी।
उन्होंने लिखा, “हमने कांग्रेस की तरह विदेशी ताकतों के गठजोड़ को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने की अनुमति नहीं दी है। केंद्र सरकार मणिपुर को अराजकता के युग में वापस ले जाने वाले प्रयासों को विफल करेगी।”
कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी टकराव
मणिपुर की हिंसा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राहुल गांधी और खड़गे ने हिंसा पर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया, वहीं बीजेपी इसे कांग्रेस के शासनकाल की गलत नीतियों का नतीजा बता रही है।