गाजीपुर – जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जंगीपुर स्थित खाद्य विभाग और मंडी समिति के धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए और हसनापुर के किसान रामअवतार कुशवाहा का 20.80 कुंतल धान क्रय कर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय (सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक) पर केंद्र पर उपस्थित रहें और किसानों के लिए सभी आवश्यक उपकरण जैसे इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, और पर्याप्त बोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
और प्रति हेक्टेयर 62.80 कुंतल धान की उत्पादकता का प्रचार करने के निर्देश भी दिए।साथ ही, धान के गीला या गंदा होने पर उसे तुरंत अस्वीकृत करने के बजाय, किसानों को सफाई और सुखाने का मौका देने की व्यवस्था का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों के प्रति शिष्टाचार बनाए रखने और उनके लिए प्रतीक्षालय, पेयजल, टेंट, पार्किंग और शौचालय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।