
Jammu kashmir security forces Killed 69 terrorists Including 24 Locals in 2024:साल 2024 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की। इस दौरान सेना ने 69 आतंकियों को मार गिराया, जिनमें 24 स्थानीय आतंकी, 27 विदेशी आतंकी, और 18 घुसपैठिए शामिल हैं। ये ऑपरेशन पूरे जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर किए गए।
मारे गए स्थानीय आतंकियों की सूची
मारे गए 24 स्थानीय आतंकियों में कई प्रमुख आतंकवादी शामिल थे। इनमें शोपियां के चेक चोलन के बिलाल रसूल भट, श्रीनगर के इलाहाईबाग के दानिश एजाज शेख, और अज्ञात स्थान के सैफुल्लाह के नाम सामने आए।
इसके अलावा लश्कर कमांडर बासित डार, पुलवामा के उमर खान, रियाज अहमद डार, और रईस अहमद भी सेना की कार्रवाई में मारे गए। कुलगाम के तौहीद अहमद राथर और शकील अहमद वानी, बडगाम के अकीब अहमद शेरगोजरी, और कुटीपोरा के आदिल हुसैन वानी भी इस सूची में शामिल हैं।
विदेशी आतंकियों और घुसपैठियों का सफाया
सुरक्षाबलों ने 27 विदेशी आतंकियों को भी मुठभेड़ों में मार गिराया। ये आतंकी घाटी में अशांति फैलाने के लिए घुसपैठ कर रहे थे। इसके अलावा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई मुठभेड़ों में 18 घुसपैठियों को सफलतापूर्वक खत्म किया गया। ये ऑपरेशन मुख्य रूप से उरी, केरन, कुपवाड़ा, और राजौरी के नौशेरा सेक्टर में किए गए।
सेना के अभियान और सतर्कता
सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं। सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि, इस साल आतंकियों ने कई निर्दोष नागरिकों और प्रवासी मजदूरों की जान भी ली। इन अभियानों के दौरान देश ने कई वीर जवानों को भी खोया।
सुरक्षाबलों का यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए जारी है कि जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित हो और आतंकवाद की जड़ें पूरी तरह खत्म हो जाएं।