नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इस बर्बरता का करारा जवाब भारत ने 7 मई से शुरू हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के ज़रिए दिया। भारतीय सेना के जांबाज़ों ने न केवल आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया। इस ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई पर अब पूरे देश की निगाहें टिकी हैं और शीर्ष नेतृत्व की ओर से वीर जवानों को सलाम किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा,
“दुनिया ने भारत की ताकत और संयम दोनों को देखा है। मैं हमारे वीर जवानों, खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों के शौर्य को सलाम करता हूं। यह शौर्य देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है।”
प्रधानमंत्री ने साफ संकेत दिया कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा — हर वार का जवाब भारत अब अपनी शर्तों पर देगा।
अमित शाह का संदेश: ‘भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जाएगा’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षाबलों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि भारत अपने नागरिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देता। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है – जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। मैं हमारे निर्दोष भाइयों की दिवंगत आत्माओं को न्याय दिलाने में उनके अनुकरणीय नेतृत्व के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं।”
Union Home Minister Amit Shah tweets "Nation salutes the unparalleled valour of our Armed Forces – the destroyers of our enemies and the shield of Bharat. We also salute our first line of defence, the courageous personnel of the BSF. The bravery of our forces will forever be… pic.twitter.com/5MRacDLK7R
उन्होंने बीएसएफ के जवानों को भी विशेष रूप से नमन किया और कहा कि सशस्त्र बलों की यह बहादुरी भारत के गौरवशाली इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगी।
योगी आदित्यनाथ का तीखा प्रहार: ‘ये बहनों-बेटियों के सिंदूर का संकल्प है’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की बहनों-बेटियों के सम्मान की रक्षा का संकल्प बताया। उन्होंने कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम आज का संबोधन आतंक के खिलाफ नए भारत की नीति का स्पष्ट ऐलान है। जो कोई भी हमारी माताओं-बहनों के माथे से सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करेगा, उसका मिट्टी में मिलना तय है।”
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tweets "Today's address of PM Modi is a clear declaration of the policy of 'New India' against terrorism. Operation Sindoor is not just a military action, it is a resolve to protect the honour of our sisters and daughters. Whoever dares to wipe… pic.twitter.com/WImrte1UUW
उन्होंने कहा कि अब भारत हर हमले का जवाब देगा — और वह भी अपनी शर्तों पर।
देश की जनता ने कहा – जय हिंद, जय वीर जवान
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की कामयाबी ने जहां सेना के शौर्य पर देश को गर्व कराया है, वहीं भारत की आतंकवाद के प्रति ‘नो टॉलरेंस पॉलिसी’ को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा है।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।