
गाजीपुर – भांवरकोल थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर पति आदित्य यादव उसे न केवल प्रताड़ित करता है, बल्कि उसके फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
पीड़िता की शादी जनवरी 2025 में फतेहपुर सिकंदर थाना क्षेत्र निवासी आदित्य यादव से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने दहेज में बुलेट की मांग शुरू कर दी। मार्च में होली से पहले पति ने महिला के सारे जेवरात रख लिए और उसे मायके भेज दिया। साथ ही कहा गया कि जब बुलेट के लिए डेढ़ लाख रुपये लेकर आओगी, तभी घर में प्रवेश मिलेगा।
महिला का कहना है कि उसके माता-पिता गरीब हैं और पहले ही सामर्थ्य अनुसार दहेज दे चुके हैं। इसके बावजूद पति उसे फोन पर गालियां देता है और अब उसके रिश्तेदारों को भी धमकी दे रहा है।
सबसे चिंताजनक बात यह है कि आरोपी पति महिला के फोटो और वीडियो को व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहा है। पहले की शिकायत पर कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई, जिसके बाद 24 मई को भांवरकोल पुलिस ने आदित्य यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।