
गाजीपुर। कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से चल रही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शुक्रवार को गाजीपुर जनपद में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। रायफल क्लब (कलेक्ट्रेट सभागार) में आयोजित इस कार्यक्रम में 42 लाभार्थी बच्चों को लैपटॉप वितरित किए गए।
इस योजना के तहत राज्य सरकार 18 वर्ष की आयु तक ऐसे बच्चों को प्रतिमाह ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, कक्षा 9 या उससे ऊपर की पढ़ाई कर रहे अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को एक बार टैबलेट या लैपटॉप भी उपलब्ध कराया जाता है। जनपद गाजीपुर में कुल 53 बच्चों को लैपटॉप वितरण हेतु चिन्हित किया गया था, जिनमें से 42 बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत रहीं। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना राज्य सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है, जो इन बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। शेष चिन्हित बच्चों को लैपटॉप बाद में वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि इस योजना ने उन्हें नया संबल दिया है।