गाजीपुर – नंदगंज थाना क्षेत्र के घूमनी कमालपुर गांव में शनिवार रात जमीनी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। छप्पर रखने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसा में बदल गई। इसी विवाद में गांव के 70 वर्षीय रामा बिंद की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई।घटना रात करीब 11 बजे की है। रामा बिंद को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उनके परिजन नंदगंज थाने लेकर पहुंचे। वहां से पुलिस ने प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह करीब आठ बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में आक्रोश फैल गया। सुबह लगभग 10 बजे परिजन शव को लेकर नंदगंज थाने पहुंचे और थाने के मुख्य गेट पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों की मांग थी कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।जानकारी मिलने पर सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, थोड़ी देर बाद परिजन शव लेकर रामपुर बंतरा हाईवे पर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के काफी प्रयासों के बाद करीब आधे घंटे बाद जाम हटवाया जा सका।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।