गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के नादेपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुभाष विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा 12 वर्षीय श्रेया चौहान पुत्री चंद्रकेश चौहान रोज की तरह स्कूल जा रही थी। सुबह करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रेया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।घटना की सूचना पर बहरियाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर ट्रकों की तेज रफ्तार बनी रहती है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।पुलिस ने फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मासूम की मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।