गाजीपुर – अपराध और नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सैदपुर पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) गाजीपुर की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार 13 जून 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना सैदपुर के उपनिरीक्षक अनुज सिंह एवं थाना एएनटीएफ के निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह अपनी टीम के साथ शरीफपुर पुल के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी तीन संदिग्ध व्यक्तियों को दो कारों के साथ रोका गया।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों
1. विजय प्रताप सिंह पुत्र रामआसरे सिंह,2. नसीर रायनी पुत्र स्व. नसीम,3. रोहित कुमार गोंड़ पुत्र विनोद गोंड़ शामिल हैं।इनके कब्जे से कुल 50.75 किलोग्राम अवैध नाजायज गांजा, चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, एक सुजुकी बलेनो कार (UP61AX1116) और एक टाटा टिगोर कार (UP61AJ2241) बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सैदपुर पर मु0अ0सं0 188/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ कर मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़ी कड़ियों की जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।