Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर में माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न, राकेश कुमार पांडे...

गाजीपुर में माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न, राकेश कुमार पांडे बने अध्यक्ष

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ जनपद शाखा का अधिवेशन एवं चुनाव जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी वेद प्रकाश द्विवेदी, पर्यवेक्षक अनूप कुमार द्विवेदी और सहचुनाव अधिकारी कैलाश नाथ सिंह की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।सभा को संबोधित करते हुए दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जब कर्मचारियों का शोषण होता है, तभी संगठन की आवश्यकता होती है। परिषद किसी भी कर्मचारी के शोषण या अधिकारियों द्वारा अनुचित व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने की, जिन्होंने पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने 24 जून 2025 को कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा द्वारा घोषित भूख हड़ताल और सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।नामांकन प्रक्रिया में 22 कर्मचारियों ने नामांकन किया और सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचित पदाधिकारी निम्नलिखित हैं:अध्यक्ष: राकेश कुमार पांडे।मंत्री: जयम कुमार।कोषाध्यक्ष: वंशराज कुशवाहा।आय-व्यय निरीक्षक: लालजी सिंह यादव।कार्यकारी अध्यक्ष: यशवंत सिंह ।इस अधिवेशन में परिषद के जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडे, अभय कुमार सिंह, नागेश सिंह, विशाल राय, मोहम्मद रोमा, ओम प्रकाश, आनंद मिश्रा, पराग श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, राजन कुमार पांडे, अनिल गोस्वामी, प्रदीप कुमार, सर्वानंद सिंह, अशोक यादव, राजेश सिंह, नितिन कुमार, विशाल कुशवाहा, उमेश सिंह, पप्पू सिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन राकेश कुमार पांडे द्वारा किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button